जवां दिखने के लिए लगाएं ये क्रीम


Smriti Kiran
2023-03-17,13:51 IST
www.herzindagi.com

    उम्र बढ़ने के साथ या फिर बाहरी प्रदूषण, धूल, गलत लाइफस्टाइल, गलत खानपान आदि के कारण चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लगते हैं। आइए जानें इसे कम करने वाले होममेड क्रीम के बारे में, जिसे आप खुद बना सकते हैं।

सामग्री-

  • चावल-1 कप
  • पानी- 2 कप
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 2-3

स्टेप- 1

    चावल से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धो लें और 2 कप पानी में उबाल लें और फिर पानी छान लें।

स्टेप-2

    अब एक छोटा बाउल लें और उसमें 2 चम्मच चावल का पानी डालें और फिर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर विटामिन-ई कैप्सूल काटकर डालें और खूब अच्छे से मिक्स करें।

क्रीम तैयार है

    जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तो कांच की शीशी में इसे भरकर रख लें। होममेड एंटी एजिंग क्रीम तैयार है। इसे आप रोजाना सोने से पहले लगाते हुए मसाज करें।

सामग्री-

  • बादाम- 8-12
  • बादाम का तेल- 1/2 छोटा चम्‍मच
  • गुलाब जल- 1 चम्‍मच
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच

स्टेप- 1

    बादाम से एंटी एजिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक रात पहले ही बादाम पानी में भिगोकर रख दें और अगले दिन इसे छिलकर पेस्ट बना लें।

स्टेप- 2

    अब बादाम के पेस्ट में गुलाबजल मिलाएं और एक कॉटन के कपड़े में डालकर इस मिक्सचर को निचोड़ लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल, बादाम तेल डालें और मिक्स करें।

क्रीम तैयार है

    बादाम का क्रीम तैयार है। इसे आप रोजाना सोने से पहले चेहरे पर लगा सकते हैं। इस क्रीम को 2 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं।

    आप भी ये क्रीम घर पर बनाएं और लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्रीम करें herzindagi.com