बिकिनी वैक्स कराते वक्त होने वाले दर्द से डर लगता है तो यह 6 टिप्स जरूर अपनाएं
बिकिनी वैक्स कराने से कुछ दिन पहले बिकिनी ऐरिया पर अच्छी तरह से स्क्रब करें। वैक्स से पहले ऐसा 3-4 बार करें। एक्सफॉलिएशन से वैक्स स्किन को नुक्सान नहीं पहुंचाता
त्वचा जल न जाएं इसके लिए आपको स्ट्रिप वैक्स का यूज करना चाहिए। इससे बाल आसानी से हट जाते हैं
बिकिनी वैक्स के दौरान म्यूजिक सुन कर अपने दिमाग को दर्द से भटकाने की कोशिश करनी चाहिए
वैक्स के बाद त्वचा में जलन होती है। ऐसे में यदि आप कपड़े में बर्फ डाल कर उस स्थान की सिकाई करती हैं तो इससे आपको राहत मिलेगी
बिकिनी वैक्स के तुरंत बाद आपको कॉटन का अंडरवेयर पहना चाहिए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें
बिकिनी ऐरिया के बालों की लेंथ ज्यादा है तो वैक्स करने से पहले उन्हें ट्रिम कर लेना चाहिए। इससे वैक्स के दौरान बाल खिंचते वक्त कम दर्द होगा
बिकिनी वैक्स कराने से पहले आप इन 6 टिप्स को जरूर आजमाएं। ब्यूटी से जुड़े और आइडियाज और टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com