19 May 2020
by Anuradha Gupta

बालों की सेहत के लिए वरदान है सिरका, जानें 7 फायदे

बालों को मुलायम, चमकदार और डैंड्रफ से मुक्‍त कराने के लिए सिरके का इस्‍तामल करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। जानें कैसे?

#1 प्राकृतिक कंडीशनर

शैंपू करने के बाद बालों में सिरके का प्रयोग करें। इससे स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सरकुलेशन अच्‍छा हो जाता है और बालों को मजबूती मिलती है।

#2 बालों में आती है चमक

बालों को स्‍मूथ और चमकदार बनाने के लिए भी सिरके का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। पानी में सिरका मिला कर स्‍प्रे बॉटल में रखें। इसका यूज दिन में 2-3 बार करें।

#3 हेयर स्ट्रैटनिंग

बाल ड्राय और वेवी हैं तो आपको शैंपू में सिरका मिला कर उन्‍हें साफ करना चाहिए। इससे बाल स्‍ट्रेट हो जाएंगे।

#4 बालों को मुलायम बनाने

सिरके में एसिडिक गुण होते हैं। शैंपू से बालों में चढ़ी कैमिकल की परत को यह हटाने में मदद करता है और बालों को मुलायम बनाता है।

#5 डैंड्रफ से राहत

सिरका स्कैल्प के फंगस से लड़ता है जिससे डैंड्रफ कम हो जाते हैं।

#6 पीएच बैलेंस

हेयर प्रॉडक्ट्स में पाए जाने वाले कैमिकल्स के असर से बालों का नेचुरल प्रोटेक्शन खत्म हो जाता है। सिरके के इस्तेमाल से पीएच बैलेंस बना रहता है, जिससे बाल हेल्दी नजर आते हैं।

#7 नेचुरल कर्ल्स

सिरके के इस्तेमाल से बाल साफ-सुथरे और सिल्की हो जाते हैं। इससे बाल बाउंसी भी नजर आते हैं और नेचुरल कर्ल्स से बालों की खूबसूरती देखते ही बनती है।
बालों को घना, लंबा और सिल्‍की बनाने के लिए अपनाएं सिरका और पाएं खूबसूरत बाल । ब्‍यूटी और स्‍टाइल से जुड़े आइडियाज और टिप्‍स के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।