बालों के लिए तुलसी के
4 फायदे

By Anuradha Gupta 15 April 2020 www.herzindagi.com

तुलसी का पौधा जहां वातावरण को शुद्ध करता है वहीं यह मनुष्य के शरीर के लिए भी बहुत प्रभावशाली है। आइए हम आपको बताते हैं कि तुलसी बालों के लिए कैसे फायदेमंद है।

# 1 डैंड्रफ की समस्‍या दूर होगी

तुलसी बालों के रूखेपन और डैंड्रफ दोंनो को ही दूर करती है। इसकी पत्तियों को पीस कर बालों में लगाने से काफी फायदा मिलता है।

# 2 बालों को मजबूत बनाए

तुलसी के पत्तों का तेल हल्का गरम करके स्कैल्प में मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा और बालों की जड़ें मजबूत होंगी

# 3 बालों की ग्रोथ बढ़ाए

तुलसी का तेल और लेप बनाके स्कैल्प पे लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ेगी

# 4 सफेद बाल कम करे

बालों में तुलसी, आंवला, रीठा और शीकाकाई पेस्ट के साथ हिना मिला कर लगाने से कंडीशनिंग के साथ बाल ग्रे भी नहीं होंगे

तुलसी बालों के लिए कितनी फायदेमंद है यह तो आप जान ही गए होंगे। बालों की समस्‍या के हिसाब से तुलसी का इस्‍तेमाल करें। ब्‍यूटी से जुड़े और टिप्‍स पढ़ने के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।