# चारकोल फेस पैक
सनबर्न, ब्लैकहेड्स और टैनिंग को अब आप सिर्फ एक ही पैक का इस्तेमाल करके दूर कर सकती हैं और वो है चारकोल फेस पैक। इन समस्याओं को ठीक करने के अलावा ये पैक चेहरे की खोई चमक को वापस लाकर इसे ग्लोइंग भी बनाता है
# काले अंडरआर्म्स के लिए
काले अंडरआर्म्स साफ करने के लिए शहद और एक्टिवेटेड चारकोल के कैप्सूल्स को अच्छी तरह से मिलाकर लगाएं। 20 मिनट बाद एक गिले तौलिए पोंछ लें
# टैनिंग के लिए
चेहरे पर टैनिंग हो गई है, तो चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल करें। इसके लिए चारकोल, मुल्तानी मिट्टी, शहद और एसेंसियल ऑयल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं
# विधि
चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए चारकोल में मुल्तानी मिट्टी, शहद और एसेंसियल ऑयल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें
# ब्लैकहेड्स के लिए
ब्लैकहेड्स ठीक करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल युक्त ब्लैकहेड रिमूवल स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें। ये त्वचा में गहराई तक जाकर ब्लैकहेड को दूर कर देता है
# सनबर्न ठीक करने के लिए
सनबर्न ठीक करने के लिए चारकोल का मास्क त्वचा पर लगाएं। इसे बनाने के लिए चारकोल पाउडर, विटामिन ई ऑयल कैप्सूल, ग्लिसरीन और शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं