अखरोट के 5ब्यूटी बेनिफिट्स

By Shruti Dixit
02 June 2020
www.herzindagi.com

स्किन केयर और बालों के लिए अखरोट का इस्तेमाल काफी मददगार साबित हो सकता है। पोटेशियम, ओमेगा -3, ओमेगा -6 और ओमेगा -9 फैटी एसिड में उच्च, अखरोट बालों को जड़ से टिप तक मजबूत करता है। जानें इसके ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में

अखरोट का फेसपैक

अखरोट को आप स्क्रब, फेस पैक और मॉइश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद कुदरती तत्व चेहरे को पोषण देते हैं

कैसे बनाएं फेस पैक?

  • 1 चम्मच पिसे हुए अखरोट में ऑलिव ऑयल, गुलाब जल और शहद 1-1 चम्मच मिलाएं
  • इसका स्मूथ पेस्ट चेहरे पर लगाएं
  • 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें

डार्क सर्कल के लिए

आंखों के नीचे की फाइन लाइन्स और डार्क सर्कल दूर करने के लिए भी आप अखरोट का इस्तेमाल कर सकती हैं

कैसे?

रात में सोने से पहले थोड़ा सा अखरोट का तेल लें और इसे डार्क सर्कल पर हल्के हाथों से मलें। सुबह उठने के बाद चेहरा धो लें। धीरे-धीरे डार्क सर्कल चले जाएंगे

डैंड्रफ से मिलता है छुटकारा

अखरोट से स्कैल्प में नमी मिलती है और बाल सिल्की और शाइनी नजर आते हैं। सर्दियों में डैंड्रफ दूर करने के लिए भी अखरोट का इस्तेमाल किया जा सकता है

कैसे?

अखरोट के तेल को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं और अपने बालों को सल्फेट-फ्री शैम्पू और ठंडे पानी से धोएं

नेचुरल हेयर कलर

अखरोट से बना तेल बालों के नेचुरल कलर को भी हाइलाइट कर सकता है। ये स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने के साथ साथ, बालों को शाइनी भी बनाता है

मिलता है यंग लुक

अखरोट के तेल में विटामिन बी और एंटी ऑक्सिडेंट्स होते हैं। अगर स्किन में समय से पहले फाइन लाइन और रिंकल्स नजर आने लगी है तो अखरोट के तेल से डेली मसाज करना मदद कर सकता है

अगर ये स्टोरी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही ब्यूटी टिप्स के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com