एलोवेरा के 4 आसान ब्‍यूटी हैक्‍स

By Anuradha Gupta
15 April 2020
www.herzindagi.com

त्‍वचा के लिए एलोवेरा वरदान है। इसमें एंटी-इन्फ्लामेट्री प्रॉपर्टीज के साथ फैटी एसिड भी होता है जो त्‍वचा पर होने वाले किसी भी तरह के इंफ्लामेशन को रोकता है।

अगर आप ग्‍लोंइग और यूथफुल त्‍वचा चाहते हैं तो आपको भी एलोवेरा के इन 4 आसान ब्‍यूटी हैक्‍स को आज़माना चाहिए।

#1

स्किन इरिटेशन के लिए

त्‍वचा में इचिंग और इरिटेशन जैसी समस्‍या होने पर एलोवेरा जैल लगाना चाहिए। कैसे जानने के लिए क्लिक करें और वीडियो देखें

स्टेप्स

  • 1 एलोवेरा की पत्‍‍‍‍ती लें
  • पत्‍‍‍‍ती को बीच से काटें
  • उसके जैल को चेहरे और हाथों पर लगाएं

#2

ब्‍लैकहेड्स स्‍क्रबर

ब्‍लैकहेड्स को दूर करने के लिए एलोवेरा जैल और चीनी का स्‍क्रब बना कर लगाना चाहिए। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

स्टेप्स

  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल लें
  • 1 चम्‍मच चीनी लें
  • मिक्‍स करें
  • चेहरे पर लगाएं
  • थोड़ी देर बाद वाइप कर लें

#3

नाइट क्रीम

रात में होममेड एलोवेरा नाइट क्रीम लगाने से एजिंग की प्रॉब्‍लम में फायदा मिलेगा। विधि जानने के लिए क्लिक करें और वीडियो देखें

स्टेप्स

  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल लें
  • 1 विटामिन ई कैप्‍सूल लें
  • दोनों को मिक्‍स करें
  • चेहरे पर लगाएं
  • इसे लगा कर सो जाएं
  • सुबह उठकर चेहरा साफ करें

#4

मेकअप प्राइमर

मेकअप यूज करने से पहले प्राइमर के तौर पर एलोवेरा का इस्‍तेमाल करना चाहिए। यह एक बहुत ही अच्‍छा मेकअप बेस है।

स्टेप्स

  • 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल लें
  • जैल को पूरे चेहरे पर अच्‍छे से लगाएं
  • फिर मेकअप यूज करें

एलोवेरा जैल के इन 4 हैक्‍स को आज़मा कर देखें और लाभ उठाएं। ब्‍यूटी से जुड़े ऐसे और टिप्‍स के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।