ड्राई बालों के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल
Samridhi Breja
2023-02-03,19:08 IST
www.herzindagi.com
बालों के लिए एलोवेरा बेहद लाभदायक होता है। अगर आप भी बालों में एलोवेरा लगाना चाहती हैं तो जानें इसे लगाने का तरीका।
ड्राईनेस को कम करें
रूखे बालों को पोषण देने में एलोवेरा बेहद लाभदायक होता है। बता दें कि केवल स्कैल्प ही नहीं बल्कि यह बालों की लेंथ को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है।
हाइड्रेट करने के लिए
बालों को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। आप चाहे तो सीधे केवल एलोवेरा को स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा सकती हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
एलोवेरा का इस्तेमाल आप हेयर पैक के रूप में भी कर सकती हैं। चाहे तो इसमें आप नारियल के तेल को भी मिला सकती हैं।
कंडीशन भी करें
एलोवेरा और नारियल का तेल से बना हेयर पैक आपके बालों को पोषण देने के साथ-साथ कंडीशनर का काम भी करेगा।
ऐसे करें देखभाल
बालों की देखभाल करने के लिए आप हेयर टाइप के हिसाब से हेयर केयर रूटीन पर जरूर ध्यान दें ताकि आपके बाल लंबे और घने नजर आए।
इतनी बार करें इस्तेमाल
बता दें कि बालों में आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं।
इसका भी रखें ध्यान
किसी भी तरह के हेयर केयर या घरेलू उपचार को अपनाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और तभी किसी भी मास्क या इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।