बादाम से बने ये 7 फेस पैक लाएंगे चेहरे पर चमक


Smriti Kiran
2023-02-07,11:00 IST
www.herzindagi.com

    बादाम न केवल सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। चेहरे की रौनक बढ़ाना चाहती हैं तो बादाम से बने फेस पैक लगा सकते हैं। आइए जानें इस्तेमाल के तरीके-

रंगत बढ़ाने के लिए

    चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए बादाम के पेस्ट में चुटकीभर हल्दी और पपीते का पेस्ट मिलाकर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

निखार के लिए

    बादाम के पेस्ट में शहद, गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक को लगाने से निखार बढ़ेगा।

डार्क सर्कल

    दूर करने के लिए बादाम को रातभर भिगोकर रखें और अगले दिन उसे पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को फिर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। डार्क सर्कल से निजात मिलेगी।

दाग-धब्बे दूर करे

    चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए बादाम को दूध में भिगोकर रातभर रखें और अगली सुबह इसे पीसकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद धो लें और फिर बादाम का तेल लगाएं।

त्वचा साफ करे

    चेहरे को साफ करने के लिए बादाम को भिगोकर पीस लें और फिर उसमें गुलाबजल मिलाकर चेहेर पर लगाएं। 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।

ग्लोइंग स्किन के लिए

    बादाम को दूध में भिगोकर रखने के बाद इसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को रात में लगाएं और अगले दिन पानी से धोएं। इससे स्किन चमकदार बनेगी।

बादाम तेल लगाएं

    इन सब के अलावा आप बादाम का तेल चेहरे व हाथों पर लगा सकती हैं। इससे त्वचा के अंदर तक नमी मिलती है और चमक बनी रहती है।

    आप भी बादाम के इन फेस पैक को लगाएं और चेहरे को सुंदर बनाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com