सर्दियों में घर पर बनी ये क्रीम बनाएं चेहरे को चमकाएं
Smriti Kiran
2023-02-03,17:09 IST
www.herzindagi.com
बादाम न केवल सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानें इससे घर पर फेस क्रीम बनाने की आसान विधि के बारे में-
सामग्री
- बादाम- 8-12
- बादाम का तेल- 1/2 छोटा चम्मच
- गुलाब जल- 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
स्टेप- 1
बादाम क्रीम घर पर बनाना चाहती हैं तो रातभर बादाम को पानी में भिगोकर छोड़ दें।
स्टेप- 2
अगली सुबह इसका छिलका उतारकर पीस लें और पेस्ट को एक छोटा बाउल में रखें।
स्टेप- 3
अब बादाम के पेस्ट में गुलाबजल मिलाएं और एक कॉटन के कपड़े में इस मिक्सचर को डालकर निचोड़ लें।
स्टेप- 4
अब जो बादाम का पेस्ट बचा है, उसमें एलोवेरा जेल और बादाम तेल डालें और खूब अच्छे से मिक्स करें।
क्रीम तैयार है
बादाम का क्रीम तैयार है। इसे आप रोजाना सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। त्वचा ग्लोइंग बनेगी।
स्टोर करें
इस क्रीम को आप 2 सप्ताह तक किसी कांच के जार में रखकर स्टोर कर सकती हैं।
फायदे
घर पर बनी इस बादाम क्रीम को लगाने से चेहरा साफ और चमकदार बनता है। स्किन पर उम्र से पहले फाइन लाइन्स नहीं होते हैं।
आप भी बादाम का क्रीम बनाएं और चेहरे पर लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य स्टोरी के लिए क्लिक करें herzindagi.com