30 की उम्र के बाद त्वचा का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है, क्योंकि लापरवाही के चलते चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आने लगती हैं
त्त्वचा को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए 30 की उम्र के बाद ये 7 ब्यूटी प्रोडक्ट अपने पास रखें
बॉडी स्क्रब
बॉडी स्क्रब के इस्तेमाल से डेड स्किन आसानी से साफ हो जाती है और स्किन को जवां लुक मिलता है
आई क्रीम
30 की उम्र के बाद आंखों के आस-पास डार्क सर्कल्स और झुर्रियों से बचने के लिए अच्छी आई क्रीम को अपने पास जरूर रखें और इस्तेमाल करें
कंसीलर
कंसीलर के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को खूबसूरती से छिपाकर चेहरे को एक स्मूद लुक मिलता है
प्राइमर
प्राइमर स्किन को सॉफ्ट लुक देता है और फाउंडेशन के लिए बेस के रूप में इस्तेमाल होता है, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है
बॉडी लोशन
स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखने और ड्राइनेस और रैशेज से बचाने के लिए रेगुलर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा रहता है
सनस्क्रीन
यूवी किरणों से चेहरे को बचाने के लिए अच्छी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही इससे चेहरे को डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां से भी सुरक्षित रखा जा सकता है
मेकअप रिमूवर
रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटा लेना चाहिए, इससे स्किन को नुकसान नहीं होगा। मेकअप को स्किन से हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए
नाइट क्रीम
रात में सोने से पहले चेहरे पर नाइट क्रीम लगाने से ना सिर्फ पोषण मिलता है, बल्कि स्किन टिशुज में होने वाली टूट-फूट को रिपेयर करने में हेल्प मिलती है