आईलाइनर लगाने के 12 तरीके
Bhagya Shri Singh
2022-01-26,19:00 IST
www.herzindagi.com
आईलाइनर की मदद से अपनी आंखों को ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो इन 12 तरीकों से लाइनर लगाना सीखें।
ग्राफिक ऐरो लाइनर
ग्राफिक ऐरो लाइनर आपको रेट्रो लुक देगा। ये लाइनर आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा।
फिशटेल लाइनर
फिशटेल लाइनर आपको इजिप्ट की महिलाओं का लुक देगा और आप काफी यूनीक दिखेंगी।
नेचुरल लाइनर
लाइनर से सीधे लाइन खींचें। बस एक मिनट में आपका नेचुरल लाइनर लग जाएगा।
मोटा विन्ग्ड लाइनर
आईलाइनर को थोड़ा मोटा करते हुए विंग शेप में लगाएं। इससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा।
ऑल अराउंड विन्ग्ड लाइनर
पेन्सिल आईलाइनर से आईलिड से लेते हुए आंखों में ऑल अराउंड विन्ग्ड लाइनर लगाएं।
ब्लू लाइनर
आजकल मार्केट में कई कलर के लाइनर आते हैं। पार्टी लुक के लिए ब्लू लाइनर ट्राई करें।
फ्लोटिंग क्रीज लाइनर
आईलाइनर से केवल पलकों पर ही नहीं बल्कि आंखों की क्रीज पर पर भी लाइनर लगाएं।
रिवर्स विंग्ड लाइनर
जेल लाइनर से आंखों की लोअर लैश लाइन पर विंग शेप में लाइनर ड्रा करें।
स्मोकी लाइनर
स्मोकी लाइनर के लिए आईलाइनर पेन्सिल को थोड़ा स्मज करें। इससे आपको स्पेशल लुक मिलेगा।
ब्लैक एंड व्हाइट लाइनर
व्हाइट और ब्लैक आई लाइनर की मदद से आप ये यूनीक रेट्रो लुक पा सकती हैं।
लॉन्ग लाइन लाइनर
अपर लैश लाइनर पर आईलाइनर लगाते हुए इसे हल्का ऊपर की तरफ खींचें। ये आपको डिफरेंट लेकिन सोबर लुक देगा।
विंग्ड लाइनर
विंग्ड लाइनर काफी ट्रेंड में है। चिक लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें