नाखून चबाना पड़ेगा भारी, हो सकती है ये बड़ी बीमारी


Nikki Rai
2023-01-23,17:30 IST
www.herzindagi.com

    बहुत से लोगों को नाखुन चबाने की एक बुरी आदत होती है। कई लोग परेशान होते हैं, तो नाखून चबाने लगते हैं, लेकिन ये छोटी सी आदत सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है। आइए जानें कैसे-

दांत डैमेज होते हैं

    जिन लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है, उनके दांत इसकी वजह से डैमेज होने लगते हैं। इससे उनके दांतों की शेप भी खराब होने लगती है।

फंगल इन्फेक्शन

    नाखूनों को चबाने की आदत के चलते इनके अंदर मौजूद गंदगी पेट के अंदर चली जाती है, जो बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन के खतरे को बढ़ा देता है।

पाचन तंत्र प्रभावित

    नाखूनों के अंदर मौजूद गंदगी शरीर में जाने से आपका पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है। इससे आपको पेट से संबंधित कई और तकलीफें हो सकती हैं।

मसूड़े कमजोर

    बार-बार नाखूनों को चबाने की आदत के चलते मसूड़ों पर भी असर पड़ता है। इससे आपके मसूड़ें मजोर और इन्फेक्टेड हो सकते हैं, जो आपके लिए खतरनाक है।

रूखी-सूखी उंगलियां

    इस आदत के चलते आपकी उंगलियों और नाखूनों के आसपास की स्किन रूखी-सूखी बनी रहती है। कई बार इनसे खून आने लगता है और जलन भी होती है।

नाखून की ग्रोथ बंद

    जो लोग बार-बार नाखून चबाते हैं उनके नेल्स के टिशूज डैमेज हो जाते हैं। इससे आपके नाखूनों की ग्रोथ रूक जाती है।

परमानेंट डिसैबिलिटी

    इस आदत के चलते शरीर में पैरोनीशिया जैसे कई बैक्‍टीरिया प्रवेश कर सकती है। इससे शरीर अनियंत्रित हो सकता है। इसे सेप्टिक अर्थराइटिस भी कहा जाता है।

    आप भी नाखून चबाते हैं, तो आज ही ये आदत छोड़े दें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com