नेल पॉलिश लगाने के नुकसान सुनकर होंगे हैरान
Nikki Rai
2023-02-06,16:35 IST
www.herzindagi.com
लड़कियां अपने हाथों और नाखुनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह-तरह के नेल पेंट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है ये आपकी सेहत के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है। आइए जानें-
क्या कहती है रिसर्च
Duke University and the Environmental Working Group (EWG) की researchers में nail paint के सेहत के लिए नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
एलर्जी
रिसर्च के अनुसार नेलपेंट के अंदर Formaldehyde नामक कैमिकल पाया जाता है, जिसके त्वचा के संपर्क में आने पर खुजली की समस्या हो जाती है। ये आगे चलकर गंभीर समस्याओं का कारण बनती है।
सिरदर्द
इसके अंदर Dibutyl Phthalate नामक कैमिकल होता है, जो थकान, सुस्ती व सिरदर्द की समस्या का कारण बनता है। ये केमिकल महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम को कमजोर करता है।
नर्वस सिस्टम को नुकसान
शोध के अनुसार इसके अंदर मौजूद हानिकारक तत्व बॉडी में जाने के बाद सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं। इसकी वजह से आपको प्रजनन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।
फेफड़ों की समस्या
नेल पेंट बनाने में spirit का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है। सांसों के जरिए ये आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचाती है।
प्रजनन पर असर
नेलपेंट के अंदर कई हानिकारक तत्व पाए जाते हैं, जो महिलाओं की प्रजनन क्षमता को भी खराब करते हैं।
पाचन पर प्रभाव
खाने के दौरान नेलपेंट के अंदर मौजूद हानिकारक कैमिकल आपके पेट में जाकर आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है। साथ ही ये हॉर्मोन सिस्टम में भी गड़बड़ी पैदा कर सकता है।
आप भी नेलपेंट लगाती हैं, तो इन नुकसानों को जानकर सावधान हो जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com