कहीं आपकी सेहत को नुकसान तो नहीं पहुंचा रही लिपस्टिक!


Nikki Rai
2023-02-23,11:35 IST
www.herzindagi.com

    हर महिला अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लिपस्टिक लगाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे आपकी सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है। इसमें मौजूद हानिकारक कैमिकल्स आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए जानें-

क्या कहता है शोध

    कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में बर्कले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन के अनुसार लिपस्टिक में क्रोमियम, लेड, एल्युमिनियम, कैडमियम और कई अन्य हानिकारक कैमिकल्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हैं।

पेट के ट्यूमर

    रोजाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से अत्यधिक मात्रा में क्रोमियम शरीर में जाने का जोखिम रहता है। इससे पेट में ट्यूमर होने का खतरा रहता है।

स्किन एलर्जी

    लिपस्टिक में बिस्मथ ऑक्सीक्लोराइड नामक कैमिकल पाया जाता है, त्वचा के संपर्क में आकर ये स्किन एलर्जी का कारण बनता है।

किडनी फेलियर

    बहुत ज्यादा लिपस्टिक लगाने से किडनी फेलियर का भी खतरा बढ़ जाता है। इसमें मौजूद कैमिकल पेट में जाने के बाद कई तरह की दिक्कतें पैदा करते हैं।

आंखों में जलन

    बहुत सी महिलाएं लिपस्टिक को आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल करने लगती हैं। इससे उनकी आंखों में जलन की समस्या भी होने का खतरा रहता है।

होंठों का काला पड़ना

    लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स आपके होठों को बेजान और काला बना सकते हैं। इससे होठों में पिगमेंटेशन की समस्या होनी शुरू हो जाती है।

हो सकता है कैंसर

    लिपस्टिक में formaldehyde और parabens पाया जाता है जो आपकी स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचाता है। इससे स्किन कैंसर तक हो सकता है।

    क्या आपको लिपस्टिक के इन नुकसानों के बारे में पता था। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com