प्राइवेट पार्ट के पास रैशेज के लिए करें ये उपाय


Pooja Sinha
2023-01-09,12:38 IST
www.herzindagi.com

    क्या पसीने या पीरियड्स के कारण प्राइवेट पार्ट्स के पास रैशेज हो गए हैं? यहां कुछ घरेलू उपचार दिए गए हैं जो ज्यादातर के लिए काम करते हैं।

ठंडा सेक

    यह रैशेज को रोकने का सबसे तेज़ तरीका है। ये तत्काल राहत देता है जो खुजली को कम करता है और सूजन को रोकता है।

विधि

    एक नम कपड़े का इस्‍तेमाल करके ठंडा सेक करें जिसे बर्फ के पानी में डुबोया गया हो। आप आइस पैक भी लगा सकते हैं या कोल्‍ड शॉवर लें। बस आप सीधे अपनी त्वचा पर बर्फ नहीं लगाएं।

ओटमील बाथ

    ओट्स त्‍वचा के लिए एक सदियों पुराना उपाय है। एफडीए के अनुसार, ओटमील एक बेहतरीन त्वचा रक्षक है। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी पदार्थ जैसे ओलिक एसिड, लिनोलिक ऑयल और एवेंन्थ्रामाइड्स शरीर के साइटोकिन्स लेवल को कम करने में मदद करते हैं।

विधि

    घर पर ही ओटमील को पीसकर अपने नहाने के पानी में एक कप डालें। आधे घंटे के लिए इसमें बैठ जाएं और गुनगुने पानी से धो लें।

ताजा एलोवेरा

    एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो प्राइवेट पार्ट्स के रैशेज को दूर कर सकते हैं।

विधि

    बस जेल निकालें और इसे समस्‍या वाली जगह पर लगा लें। बाजार में मिलने वाले हरे रंग के एलोवेरा जैल का इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें केमिकल होता है।

सावधानी

    अगर घर में कोई दवा नहीं है या आप किसी एक के इस्तेमाल से परहेज कर रहे हैं तो ये घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं। लेकिन, किसी भी एलर्जी से बचने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

    आप भी इन चीजों के इस्‍तेमाल से समस्‍या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com