किडनी स्टोन का संकेत हैं ये 7 लक्षण, हो जाएं स्तर्क
Nikki Rai
2022-11-27,10:26 IST
www.herzindagi.com
किडनी को खून प्यूरिफाई करने और शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को यूरिन के जरिए बाहर निकालने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। आजकल के गलत लाइफस्टाइल के चलते किडनी में पथरी की समस्या आम होती जा रही है। आइए जानें किडनी स्टोन के लक्षण-
पीठ और पेट दर्द
जब स्टोन मूत्रवाहिनी में आ जाता है, तब पीठ और पेट दर्द होने लगता है। इससे शरीर के कई हिस्सों में दर्द हो सकता है। ये किडनी स्टोन का एक लक्षण है।
पेशाब में दर्द और जलन
यूरिन करने के दौरान स्टोन समस्या पैदा करता है। अगर आपको पेशाब में जलन और दर्द महसूस होता है, तो ये किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
पेशाब में खून
किडनी स्टोन होने पर पेशाब में खून आना एक सामान्य लक्षण है, इसे हेमट्यूरिया भी कहा जाता है। ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है।
पेशाब में बदबू
अगर पेशाब से गंदी महक आ रही है, तो इसका अर्थ है कि आप अंदर से स्वस्थ नहीं हैं। अगर आपको ये लक्षण नजर आ रहे हैं, तो ये पथरी हो सकती है। ऐसे में जांच जरूर करवाएं।
पेशाब कम आना
कई बार लोगों को पेशाब कम आता है या ठीक से नहीं आता। अगर लंबे समय से आप इस समस्या से परेशान हैं, तो इसे नजरअंदाज ना करें। ये किडनी की पथरी का लक्षण हो सकता है।
बार-बार उल्टी
अगर आपका जी मिचलाता है और बार-बार उल्टी करने का मन करता है, तो ये भी एक भयंकर समस्या हो सकती है। ये किडनी की पथरी का संकेत भी हो सकता है।
रखें ख्याल
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय से दिख रहा है, तो ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com